Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर: बेटियों के सपनों को पंख दे रहा ‘राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय’

Published

on

स्पर्धा 2025 का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने की शिरकत

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘स्पर्धा 2025’ का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने महाविद्यालय परिवार और एनसीसी छात्रों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रारंभ में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शंभू शरण प्रसाद ने मुख्य अतिथि और प्राचार्य को कैप पहनाकर स्वागत किया। डॉ. संगीता मौर्य ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन पत्र वाचन किया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, एनसीसी, प्रज्ञा रेंजर और विभिन्न कुंजों की छात्राओं के मार्च पास्ट से हुई। विगत वर्ष की चैम्पियन ममता कुशवाहा ने मशाल दौड़ के साथ खेलों का आगाज किया।

महिलाओं के सपनों का मंच
सांसद संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को साकार कर रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना ने समाज को जागरूक किया है और एक दलित बेटी को राष्ट्रपति बनाकर नारी सशक्तिकरण को नई दिशा दी है। शिक्षा से हर सपना पूरा हो सकता है।”

प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा, “आपका जीवन और कार्य हमारे छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं। निश्चित रूप से यह समारोह हमारी छात्राओं के जीवन को आलोकित करेगा।”

Advertisement

खेलों में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार
समारोह में मुख्य अतिथि ने बैडमिंटन, खो-खो, चेस, कैरम, क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उद्घाटन दिवस पर आयोजित 100 मीटर दौड़, भाला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण और 5000 मीटर दौड़ में छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।

भाला प्रक्षेपण में रोमी परवीन ने प्रथम, रिद्धा यादव ने द्वितीय और ममता कुशवाहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। चक्र प्रक्षेपण में रोमी परवीन ने प्रथम, मीना कुमारी ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। 5000 मीटर दौड़ में मोनी प्रथम, नेहा यादव द्वितीय और राधा तृतीय स्थान पर रहीं।

समारोह का समापन शनिवार को होगा, जिसमें 100 मीटर दौड़ का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव व्यास होंगे।

इस अवसर पर डॉ. अकबरे आजम, मीडिया प्रभारी डॉ. शिव कुमार, डॉ. अमित यादव, डॉ. निरंजन कुमार सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page