मऊ
कड़ाके की ठंड में भारतीय स्टेट बैंक ने बांटे कंबल
मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच गरीबों को राहत देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार यादव ने एक सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी और रेलवे स्टेशन पर रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
ठंड से जूझ रहे इन लोगों के चेहरे पर राहत की एक लहर दौड़ गई, और उनके दिलों में इस नेक कार्य के लिए बैंक कर्मचारियों के प्रति आभार था।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समय-समय पर गरीबों की मदद करें क्योंकि यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
बैंक के कर्मचारियों ने इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया, जिसमें फील्ड ऑफिसर पीयूष सिंह, अजय कुमार सिंह, शिवकुमार चौधरी, सरफराज अहमद, गौरव गौतम, विजय, गौतम कुमार और आशुतोष चौबे शामिल थे।
Continue Reading
