चन्दौली
अनन्या ने जनपदीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में मारी बाजी
चंदौली (जयदेश)। जनपद के सैयदराजा स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में गठित जिला विज्ञान क्लब चंदौली के तत्वावधान में शुक्रवार को नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में जनपदीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बच्चा बाबू अग्रहरि ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक काला चावल चंदौली शशिकांत राय और नवाचारी किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने की।
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ
नेशनल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल ऊर्जावान बना दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए मेहनत और लगन अनिवार्य है। वहीं, शशिकांत राय ने चंदौली के “काला चावल” को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की बात कहते हुए प्रतिभागियों को नवाचार और नवीन तकनीकों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को निर्णायक मंडल ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में मृत्युंजय कुमार सिंह, कृष्णन द्विवेदी और मनोज कुमार गिरी शामिल थे।
प्रतियोगिता में अनन्या सिंह (सरस्वती इंटर कॉलेज, टांडा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण चौबे (आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया) को दूसरा और आदर्श कुमार (सनबीम, मुगलसराय) व निशा कुमारी (किसान इंटर कॉलेज, बरहनी) ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रशांत गुप्ता, सोनू कुमार, मोहम्मद अख्तर, शिवम यादव, शिखा श्रीवास्तव, आयुषी सिंह, अंकुर कुमार, तनवीर आलम और राम आसरे कुमार का चयन हुआ।
कार्यक्रम में रही शिक्षकों की भागीदारी
इस आयोजन में विद्यालय के अध्यापक उमेश तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, दीनबंधु, सतीश तिवारी, मोहित तिवारी और रामाश्रय प्रसाद ने सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा ने किया। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मौलिकता और विज्ञान तकनीक को बढ़ावा देने की अपील की।
