वाराणसी
राष्ट्र निर्माण में पटरी व्यवसायियों की भूमिका पर विचार विमर्श संगोष्ठी सकुशल संपन्न
वाराणसी में एक होटल में आयोजित फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्र निर्माण में पटरी व्यवसायियों की भूमिका पर विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अलवर राजस्थान सांसद बालक नाथ योगी जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोविड-19 ऐसी वैश्विक महामारी में बिना अपनी जान की परवाह किए जिस प्रकार स्ट्रीट वेंडरों ने समाज में अपनी सेवा दी है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।स्ट्रीट वेंडरों के संघर्षों व दैनिक आजीविका का ख्याल रख वाराणसी सांसद यशस्वी प्रधानमंत्री जी स्ट्रीट वेंडरों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वनिधि से समृद्धि एवं अनेक योजनाओं से स्ट्रीट वेंडरों को जोड़कर उनके रोजगार को सुरक्षित कर प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर का सम्मान बढ़ाया। आगामी समय में स्ट्रीट वेंडरों के सामूहिक सहयोग से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी ऐसी आशा व विश्वास लेकर आप सभी से अपील एवं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करने आया हूं।कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने,संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने, कार्यक्रम संयोजक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी,सहसंयोजक फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक मनोज कुमार धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता गौरव प्रकाश ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अनिल कुमार,क्षेत्रीय मंत्री भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र पूजा दिक्षित,अरविंद मौर्या,राजू शर्मा, विजय यादव, नखडू सोनकर, अस्पताली सोनकर,मुन्ना शाह, नूर मोहम्मद,गीता देवी,मुन्नी देवी, सावित्री देवी, शीला देवी आदि सैकड़ों उपस्थित थे।