बड़ी खबरें
तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ से 4 की मौत, 150 से अधिक घायल

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार रात लगभग 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मचने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब लगभग चार हजार श्रद्धालु टिकट काउंटर पर कतार में खड़े थे। अधिकारियों ने अचानक श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के निर्देश दिए। इसके चलते लोग तेजी से आगे बढ़ने लगे जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर गिर पड़ेजिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ का दम घुटने लगा। मल्लिका नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन श्रद्धालुओं ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों से तुरंत फोन पर संपर्क किया और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने मंगलवार को घोषणा की थी कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी के विशेष अवसर पर वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए द्वार खोले जाएंगे।
श्रद्धालु इन दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए पहले से ही लंबी कतार में खड़े थे।इस हादसे के बाद मंदिर प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया है।