वाराणसी
सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न

आगामी योजनाओं पर हुई चर्चा
वाराणसी। सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति की मासिक बैठक रविवार को संस्था के कार्यालय में अध्यक्ष श्रवण कुमार नागवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीते हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान संगठन में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। संतोष कुमार पाल को संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
बैठक में संस्था के संरक्षक एवं सलाहकार एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव मंगल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड़, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र मौर्य, राजेंद्र कुमार, विकास सिंह, गोविंद गुप्ता, रविंद्र गौड़, मोती कश्यप, कन्हैया सिंह, मनोज सिंह, सुनील कुमार, राजेश मौर्य और राजकुमार सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव श्री गणेश प्रसाद ने बैठक का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी सदस्यों से संस्था की आगामी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।