बलिया
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग

रसड़ा (बलिया)(जयदेश)। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के अवसर पर रेल मंत्रालय पूरे भारत से यात्रियों के लिए रेल सुविधाएं प्रदान कर रहा है लेकिन वाराणसी मंडल के फेफना-रसड़ा-मऊ होते हुए बलिया से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन की घोषणा अब तक नहीं की गई है। इस कारण क्षेत्रीय लोग काफी निराश हैं।
विशेष रूप से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संगम क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए उत्साहित हैं तो इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए सीधी ट्रेन सेवा न होने से निराशा बढ़ गई है। व्यापार कल्याण समिति रसड़ा ने रेल मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर बलिया से प्रयागराज तक फेफना-रसड़ा-मऊ मार्ग से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युनूस, महामंत्री विनोद शर्मा और उपाध्यक्ष गोपाल जी भी उपस्थित थे।