Connect with us

आजमगढ़

एग्रीस्टैक के तहत किसानों की डिजिटल रजिस्ट्री अभियान शुरू

Published

on

आजमगढ़। आजमगढ़ उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने जानकारी दी है कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का विशेष अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी ग्रामों में कृषि और राजस्व विभाग द्वारा कैम्प लगाकर किसानों की रजिस्ट्री की जाएगी।किसान अपने मोबाइल पर Farmer Registry UP ऐप का उपयोग कर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा सीएससी (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। किसानों की सुविधा के लिए ग्राम स्तर पर आयोजित कैम्पों में भी रजिस्ट्री की जा सकेगी।फार्मर रजिस्ट्री से पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त प्राप्त करने की शर्त पूरी होगी और लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।

साथ ही फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और फसल बीमा जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में सहूलियत होगी। यह रजिस्ट्री आपदा प्रबंधन के तहत क्षति पूर्ति के लिए किसानों के चिन्हांकन और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया को भी सुगम बनाएगी।

इस प्रक्रिया के लिए किसानों को अपनी भूमि की खतौनी, मूल आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर आना अनिवार्य है। आधार लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी कैम्प में साझा करना होगा।किसानों से अपील की गई है कि वे अपने गांव में आयोजित कैम्पों में भाग लेकर प्राथमिकता से रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि उन्हें पीएम किसान योजना और अन्य सरकारी लाभ सरलता से मिल सकें।

अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि या राजस्व कार्यालय, जन सेवा केंद्र या जनपद स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क (फोन नंबर 9792773880) से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page