मऊ
मऊ में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन, 5000 छात्रों ने लिया हिस्सा
मऊ जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण और क्विज प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों में जागरूकता और उत्साह बढ़ाया गया। विजेताओं को शिल्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, एनीमिया जांच, आयरन की नीली गोली और सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित पर्चे भी वितरित किए गए।पोषण के महत्व को समझाने के लिए बाल विकास और परियोजना विभाग की मदद से पोषण संबंधी स्टॉल लगाए गए, जहां पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मऊ जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
आयोजकों ने बताया कि जिले के 20 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी कार्यक्रमों में जिले के अन्य विद्यालयों को शामिल किया जाएगा जिससे किशोर-किशोरियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में प्रेरित किया जा सके। आयोजकों को उम्मीद है कि यह पहल स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाएगी।
