मऊ
समाधान दिवस पर 10 मामलों में से तीन का त्वरित निस्तारण
मऊ। शनिवार को दोहरीघाट थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 10 मामलों को प्रस्तुत किया गया। इनमें से तीन मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया जबकि बाकी मामलों को संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेजा गया।
तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा और थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकांश शिकायतें जमीन से संबंधित विवादों और पारिवारिक मामलों को लेकर थीं। तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना है और इस दिशा में सरकार की मंशा के अनुरूप काम किया जा रहा है।
उन्होंने सभी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम गठित की और समय सीमा के भीतर मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता विवादों का समाधान आपसी समझौते और कानूनी तरीके से करना है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।
इस मौके पर उप निरीक्षक हंसराज यादव, भास्कर राय, आदर्श दुबे, अमित सिंह, नितेश तिवारी, राजस्व अधिकारी रामेंद्र पांडे, लेखपाल अरविंद कुमार पांडे, विवेक सिंह, आशीष यादव, संजय चौहान और पंकज चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
