दुर्घटना
दीवार से टकरायी पिकअप, ड्राइवर की मौत

वाराणसी (चोलापुर)। लखराव ग्राम के समीप बेला-पहड़िया मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी राहुल कुमार (28), पुत्र राजेंद्र, अपने पिकअप वाहन से मिर्जापुर के अहरौरा से टमाटर लादकर घर लौटा था। भोर में वह मंडी पहाड़िया के लिए रवाना हुआ। करीब ढाई बजे के आसपास वाहन चलाते समय नींद आने के कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे से होती हुई एक दीवार से जा भिड़ी। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। राहुल के एक पुत्र मयंक (4) और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
Continue Reading