अपराध
निर्वाचन सम्बंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज कैम्प कार्यालय पर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की गयी।
बीएलओ के द्वारा लागइन किये जाने की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक 3127 में से 234 बीएलओ ने लागइन नहीं किया है, जिसपर जिलाधिकारी ने आज ही लागइन का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
नजरी नक्शे की बीएलओ द्वारा जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यह परीक्षण करा लिया जाय कि वह सटीक बना है या नहीं साथ ही इस पर सुपरवाइजर के हस्ताक्षर भी अवश्य होने चाहिए। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि 6 प्रकार के प्रारुप/नक्शे यथा नज़री नक्शा, गूगल मैप व्यू, पोलिंग स्टेशन बिल्डिंग फ्रंट व्यू, पोलिंग स्टेशन फ्रंट व्यू, कैड व्यू तथा की-मैप व्यू आदि चेक कर लें तथा ईआरओ नेट पर अपडेट कर लिया जाय।
18 से 19 साल के आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य 7 नवम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जेण्डर रेशियो, ईपी रेशियो सम्बंधी कार्य डोर टू डोर सर्वे कराकर पूरा कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से ताकीद की कि किसी भी प्रकार से बंग्लादेशी प्रवासी, भिक्षु या अस्थाई निवास करने वाले/घुमंतू जैसे लोगों के वोटर कार्ड किसी भी दशा में न बनाये जायें।
मतदाताओं जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्रों के आधार पर दिव्यांग मतदाता तथा जिला दिव्यांग विभाग द्वारा पेंशन के आधार पर जारी दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित कार्य 8 नवम्बर तक पूरा करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। अब तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 29297 दिव्यांग मतदाताओं को टैग किया जाना है।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन सम्बंधी कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न किये जाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सर्वे तथा डोर टू डोर वास्तविक आंकड़े जुटाये जायें जिससे शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।