आजमगढ़
रसड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थानांतरण पर विरोध
रसड़ा (बलिया) (जयदेश)। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेश चंद जयसवाल और उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को ज्ञपन पन सौंपा है। उन्होंने आग्रह किया कि अगर स्थानांतरण आवश्यक है तो इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रसड़ा में ही किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि 25 शैय्या का यह आयुर्वेदिक चिकित्सालय 1989 से स्थानीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहा है। इसका शुभारंभ तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री गोपीनाथ दीक्षित ने किया था। कोविड काल के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता बढ़ी और लोगों ने इसका लाभ उठाया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।
व्यापार कल्याण समिति का कहना है कि अगर चिकित्सालय को नगर से दूर स्थानांतरित किया गया तो क्षेत्रीय जनता को बड़ी असुविधा होगी और वे चिकित्सा सेवाओं से वंचित रह सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को पत्र प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है
