Connect with us

वाराणसी

वीडीए कार्यालय सभागार कक्ष में ‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण’ आहूत

Published

on

वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय सभागार कक्ष में जन-सामान्य को शमन मानचित्र जमा करने एवं स्वीकृत करवाने हेतु तथा भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय-1973 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत नोटिस सुनवाई हेतु सामान्यतः प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण करना पड़ता है। उक्त प्रक्रिया को सरल बनाने तथा त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शमन मानचित्रों के समयबद्ध निस्तारण एवं भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की विभिन्न धाराओं नोटिस की सुनवाई हेतु प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को “नक्शा समाधान दिवस तथा अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा नियत स्थलों पर वार्ड /जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प आहूत किया जा रहा है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय सभागार कक्ष में सोमवार को आहूत ‘मानचित्र निस्तारण’ कैम्प में वार्डों के प्रभारी अधिकारी (भवन), जोनल अधिकारी(वार्ड-सिकरौल, शिवपुर, सारनाथ एवं नगवां), सहायक अभियंता (मानचित्र), संबन्धित वार्ड के अवर अभियंता (प्रवर्तन), समस्त अवर अभियंता (मानचित्र), समस्त वार्ड लिपिक, विन्यास लिपिक, नियोजन अनुभाग, अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग, सम्पत्ति, विधि के समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे।

कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबन्धित अनुभाग को आख्या अंकित करने तथा अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ / स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने हेतु कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कार्मिक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया तथा पक्ष द्वारा धनराशि जमा करने हेतु बैंक स्क्रौल / पीओएस के माध्यम से तत्काल कैम्प स्थल पर ही धनराशि जमा करायी गयी।

‘मानचित्र निस्तारण कैम्प’ में कुल 50 आगंतुक उपस्थित हुये, 111 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी तथा 53 एनओसी विभिन्न अनुभागों द्वारा जारी की गयी। कुल 06 नए शमन मानचित्र आवेदन जमा हुये तथा 04 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल रु. 13.31 लाख का शमन शुल्क लगाया गया। विभिन्न आवेदकों द्वारा कैम्प दिवस में रु. 7.80 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।

वहीं मंगलवार पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक सभी 13 वार्डों की सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण हेतु प्राधिकरण नवीन सभागार में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड/जोनवार ‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण’ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जायेगा।

Advertisement
  • प्रत्येक सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ
  • प्रत्येक मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड एवं विन्यास
  • प्रत्येक बृहस्पतिवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा
  • प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन/वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa