Connect with us

वाराणसी

वाराणसी रेलवे मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Published

on

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 26 अक्टूबर 2021 से 1 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल के तत्वाधान में सोमवार को सतर्कता सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सत्यनिष्ठ से आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में धीरज पाण्डेय/हेल्पर छपरा, सुरेन्द्र यादव/अवर लिपिक वाराणसी एवं कु रजनी गुप्ता/अवर लिपिक विद्युत को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में धीरज पाण्डेय/हेल्पर छपरा, किरण कुमारी/वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी लेखा एवं उपेन्द्र यादव/हेल्पर विद्युत क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भारत जिला स्काउट एण्ड गाइड संगठन द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को समझने और उसपर अंकुश लगाने हेतु जागरूक किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने एवं अपने निजी आचरण को अनुकरणीय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ने सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए कहा कि जहां आत्मनिर्भरता जहां समाप्त होती है, वहीं से सत्यनिष्ठा भी होती है। सत्यनिष्ठा के बिना आत्मनिर्भरता संभव नहीं है। गांधी जी ने कहा था कि सबसे निचले स्तर तक आत्मनिर्भरता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा किसी वस्तु या लाभ से जुड़े बिना होनी चाहिये। हम सभी को नैतिक सिद्धान्तों के अनुकूल आचरण करना चाहिये।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय समेत सभी शाखाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page