वाराणसी
बेटी को जन्म देने पर विवाहिता से दुर्व्यवहार, मुकदमा दर्ज
ससुरालवालों ने दहेज के लिए बनाया दबाव
मिर्जामुराद (वाराणसी)। चित्रसेनपुर गांव में एक विवाहिता को बेटी को जन्म देने के बाद ससुराल वालों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। ससुराल पक्ष ने विवाहिता को कमरे में बंद कर खाना न देने, मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 में सुधीर कुमार गोंड से हुआ था। शादी के समय मायकेवालों ने मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण, कपड़े, फ्रीज, कूलर और अन्य सामान के साथ 2 लाख रुपये नकद दिए थे। बेटी के जन्म के बाद ससुराल पक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए 2 लाख रुपये और सोने की अंगूठी की मांग की।
लक्ष्मी का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। कई बार उसे कमरे में बंद कर दिया गया और खाना तक नहीं दिया। जनवरी 2024 में ससुरालवालों ने मारपीट कर उसे बेटी समेत घर से निकाल दिया।
मायके लौटने के बाद लक्ष्मी ने पंचायत के माध्यम से विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे। यहां तक कि पति ने दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने पति सुधीर कुमार गोंड, ससुर नंदलाल गोंड, सास बिंदो देवी, जेठ अरविंद गोंड, देवर विवेक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
