Connect with us

वाराणसी

धमाकेदार जीत के साथ ईश्वरदेव सेमीफाइनल में

Published

on

वाराणसी। मैन ऑफ द मैच सोनू (24 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और रवि सिंह (51 रन) के अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, सिगरा में आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के रविवार के मुकाबले में लालजी एकादश को 80 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के सहयोग से सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत किया जा रहा है। ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रवि और सोनू के अलावा अमित मिश्र प्रथम ने 30 रन बनाए। आशीष पाण्डेय ने तीन और रविकर दुबे ने दो विकेट लिए।

लालजी एकादश की टीम जवाब में 17.3 ओवर में 91 रन ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने नाबाद 38 रन, जबकि अमित वर्मा ने 15 रन बनाए। सोनू ने तीन विकेट, वहीं कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने दो विकेट लिए।

Advertisement

आरपी गुप्ता और चंद्र प्रकाश ने अंपायरिंग की, जबकि नंद किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले, प्रमुख समाजसेवी दयाशंकर मिश्र ने दोनों टीमों का परिचय कराया। सोमवार का मैच लालजी एकादश बनाम विद्या भास्कर एकादश के बीच पूर्वाह्न 9:30 बजे से होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa