वाराणसी
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, सोने से भरा बैग लूट कर फरार

कार से स्कूटी में मारी टक्कर
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा तिराहे पर रविवार तड़के बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मारकर 130 ग्राम सोने से भरा बैग लूट लिया। घटना उस समय हुई जब दोनों कैंट रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुधाम कॉलोनी के रहने वाले दीपक सोनी, चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के एक आभूषण कारोबारी के लिए काम करते हैं। रविवार सुबह 4:30 बजे वे महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे और बेटे आर्यन को बुलाया। स्टेशन से स्कूटी पर घर लौटते समय कमच्छा तिराहे के पास एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया।
कार में सवार 5-6 बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और गहनों का बैग छीनने की कोशिश की। जब दीपक और आर्यन ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। संघर्ष के दौरान बदमाशों ने आर्यन को कार में खींचने का प्रयास किया। गोली चलाने के बाद बदमाश बैग लेकर रथयात्रा की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजिलरसन और डीसीपी काशी जोन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।