जौनपुर
थानों में लापरवाही बरतने पर 11 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

जौनपुर। जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच बैठा दी है। पुलिस अधीक्षक ने बीती रात जिले के विभिन्न थानों के प्रपत्र रजिस्टर मंगवाए, ताकि आवेदकों से मोबाइल फीडबैक लिया जा सके। लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि रजिस्टर में आवेदकों के मोबाइल नंबर ही अंकित नहीं थे। डॉ. शर्मा ने इसे गंभीर लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना माना।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
निलंबित पुलिसकर्मियों में जफराबाद थाने के मुख्य आरक्षी अजय तिवारी, लाइन बाजार थाने के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, कोतवाली के मुख्य आरक्षी मिथिलेश कुमार सिंह, मीरगंज के मुख्य आरक्षी रमेश सिंह, चंदवक के आरक्षी पवन साहनी, सिकरारा के आरक्षी अभय यादव, तेजीबाजार के आरक्षी सत्यम सिंह, बक्शा के कनिष्ठ आरक्षी विकास गुप्ता, केराकत के आरक्षी अजीत कुमार, गौराबादशाहपुर के आरक्षी रोहन कुमार, और पंवारा के आरक्षी संदीप कुमार शामिल हैं।
लापरवाही पर सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आवेदकों के मोबाइल नंबर दर्ज न करना जानबूझकर की गई लापरवाही का संकेत है। इससे पहले भी इस संबंध में कई बार निर्देश दिए गए थे। डॉ. शर्मा ने कहा, “पुलिस की स्वच्छ और प्रभावी छवि बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”