वाराणसी
घर में घुसकर मोबाइल और सोने की चेन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पिंडरा (वाराणसी)। थाना बड़ागांव पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त सोनू उर्फ शहबाज (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके आधार पर सोनू को कुड़ी नाला सत्तनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने 26 जुलाई 2024 को रामनगर के एक घर में घुसकर मोबाइल फोन और सोने की चेन चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बिक्री से प्राप्त ₹720 बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में सोनू ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के सामान को राहगीरों को सस्ते दामों में बेचकर पैसे आपस में बांट लिए थे। सोनू पर पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं जिनमें मु.अ.सं. 295/2024 शामिल है। वर्तमान में अभियुक्त के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।