वाराणसी
काशी में कांग्रेस का प्रदर्शन, अक्षयवट कटने पर उठाया सवाल

वाराणसी। रविवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के पास मैदागिन में एकत्रित हुए। ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन और वहां व्याप्त समस्याओं का अवलोकन करने निकले कांग्रेसजनों को रास्ते में ही रोक दिया गया। इस पर नाराज कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए युवा आईपीएस अधिकारी ईशान सोनी (सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली) को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि काशी के पौराणिक अक्षयवट को केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास के नाम पर कटवा दिया। अब वही प्रधानमंत्री प्रयागराज में अक्षयवट की पूजा कर फोटोबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने व्यापारी मित्रों के हितों के लिए काशी के सनातन धर्म और पौराणिक परंपराओं की अवहेलना की।
कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उन्होंने काशी के अक्षयवट को क्यों कटवाया। साथ ही बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, अनुराधा यादव, सतनाम सिंह, पूनम विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता, प्रमोद वर्मा, विकास कौंडिल्य, रेनू चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।