Connect with us

वाराणसी

वाराणसी: गेस्ट हाउस के कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

सोनभद्र से घूमने आया था युवक

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में रविवार शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान दिलशाद खान (निवासी अनपरा, डिब्रूगंज, सोनभद्र) के रूप में हुई है। शव अर्धनग्न अवस्था में बेड पर पाया गया, और उसकी नाक से खून बहता हुआ मिला। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन कमरे में शराब की खाली बोतलें पाई गईं।

13 दिसंबर से ठहरे थे गेस्ट हाउस में

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि दिलशाद अपने दोस्त नंदन के साथ वाराणसी घूमने आया था। दोनों 13 दिसंबर को इंग्लिशिया लाइन के एक गेस्ट हाउस में रुके थे और 15 दिसंबर तक के लिए बुकिंग कराई थी। इस दौरान दोनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, संकटमोचन मंदिर और गंगा घाट जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया था।

Advertisement

रविवार को नंदन सुबह गेस्ट हाउस से बाहर चला गया था, जबकि दिलशाद कमरे में ही रुका था। शाम को जब गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने चेक-आउट के लिए संपर्क किया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कर्मचारियों ने जब दरवाजा खोला, तो दिलशाद का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने नंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और उन्हें वाराणसी बुलाया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने कहा कि अभी तक मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके से बरामद शराब की बोतलें भी जांच का हिस्सा हैं। गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि चेक-आउट के बाद दोनों किसी अन्य शहर जाने की योजना बना रहे थे। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa