वाराणसी
रामनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार, चुनाव प्रक्रिया संपन्न
रामनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर में मंडल अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए 1 समेत कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। रविवार को संगठनात्मक चुनाव अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि और चुनाव प्रभारी, काशी क्षेत्र के मंत्री डॉ. सुदामा पटेल ने सभी आवेदकों को पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार फॉर्म वितरित किए।

निर्धारित पात्रता के तहत 45 वर्ष की उम्र सीमा तय की गई है और उम्मीदवार मंडल का पदाधिकारी दो बार से अधिक नहीं रह चुका होना चाहिए। फॉर्म में एक प्रस्तावक और एक समर्थनकर्ता के रूप में बूथ अध्यक्ष का होना अनिवार्य है।डॉ. सुदामा पटेल ने चुनाव प्रक्रिया और संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजबूत बूथ और मंडल इकाइयां ही भाजपा को सशक्त बनाएंगी।
अध्यक्ष पद के लिए प्रीति सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सृजन श्रीवास्तव, जय सिंह चौहान, सुरेश बहादुर सिंह, बबलू साहनी, श्याम सेठ, कुलदीप सेठ, संजय वाल्मीकि, रितेश राय, अनिरुद्ध कनौजिया और अवधेश कुशवाहा ने नामांकन किया जबकि मंडल सदस्य प्रतिनिधि पद के लिए अजय प्रताप सिंह का आवेदन प्राप्त हुआ।युवा मोर्चा मंडल रामनगर के संयोजक के रूप में पंकज बारी की नियुक्ति की गई।
इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री आशा गुप्ता, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र शंकर पटेल, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडे, अमित सिंह चिंटू, लल्लन सोनकर, श्रीमती मोनिका यादव, अभिषेक कुमार सिंह पटेल, सुरेंद्र श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज बारी, आयुष तिवारी, राखी कुमारी और दीपक श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
