मिर्ज़ापुर
“विन्ध्याचल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए होंगे विशेष प्रबंध” : डाॅ. मुथुकुमार
रेलवे और चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश
मिर्जापुर। महाकुंभ मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए मीरजापुर और भदोही जनपदों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के तहत मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी ने दोनो जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सी.एल. वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डाॅ. संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, उप पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ के दौरान विन्ध्याचल मीरजापुर और भदोही से प्रयागराज जाने वाले प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से विन्ध्याचल में पर्याप्त रैन बसेरा, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज मीरजापुर में 40 अतिरिक्त इमरजेंसी बेड की व्यवस्था की जरूरत को भी बल दिया। इसके अलावा सोनभद्र के अस्पतालों में भी पर्याप्त चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि विन्ध्याचल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से रैन बसेरा, पार्किंग, घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए क्षेत्र को सेक्टर और जोनल में बांटकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेडिकल कैम्पों में पर्याप्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाए ताकि किसी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा की कमी न हो।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रेलवे स्टेशन मीरजापुर और विन्ध्याचल में अतिरिक्त टिकट काउंटर, पेयजल, शौचालय, फुटवेज और प्लेटफार्म पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाते हुए रोडवेज के माध्यम से यात्रियों की बेहतर आवाजाही सुनिश्चित की जाए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मार्गों का डायवर्जन करने की आवश्यकता पड़े तो लोक निर्माण विभाग पहले ही मरम्मत कराए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर और भदोही, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी अपने-अपने जिलों में तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।