मिर्ज़ापुर
खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
विंध्यधाम (मिर्जापुर)। नगर के महुवरिया स्थित बी0 एल0 जे0 ग्राउंड में जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, मिर्जापुर द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने किया।
इस प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों और हस्तशिल्पियों ने अपनी कलाकृतियों और उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय ग्रामीण उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने खादी और ग्रामोद्योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी स्थानीय कारीगरों को एक बड़ा मंच प्रदान करने के साथ उनके उत्पादों को नए बाजार तक पहुंचाने का एक प्रयास है। इस अवसर पर साथ में जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति रही।