वाराणसी
डीएम ने एडीओ पंचायत का रोका वेतन
वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लक्ष्यों की समीक्षा की गई। सेवापुरी ब्लॉक के ऑनलाइन लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।
लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति न मिलने पर बड़ागांव के एडीओ पंचायत का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। साथ ही उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि 25 दिसंबर तक आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेबी फ्रेंडली शौचालय और नल से जल योजना का काम पूरा किया जाए।
Continue Reading