बड़ी खबरें
100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला शहर बनेगा बनारस
वाराणसी/प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिए गये डोमरी गांव में स्वच्छता संसद द्वारा चलाए जा रहे 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम चरण का समापन समारोह एवं द्वितीय चरण के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया।
वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण का शुभारंभ स्वच्छता संसद के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी वाराणसी को कोरोना मुक्त शहर बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने काशी को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया है। उनके इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वच्छता संसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर वाराणसी में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए 20 अक्टूबर को 7 दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया था। इस महाअभियान में वाराणसी के शहरी क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में 50 से ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप लगाए गये। अब द्वितीय चरण में हम ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से द्वितीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। समारोह का संचालन सयोजक आशुतोष पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रमेश यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता ससंद के सचिव नवल खेमका, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अनिल केशरी, राजेश गुप्ता आदि सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।