Connect with us

अपराध

गाजीपुर: विशाल बिंद हत्याकांड का पर्दाफाश, साथी गिरफ्तार

Published

on

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 वर्षीय अभियुक्त करन कुमार बिन्द, निवासी ग्राम बरहनिया (मिश्रवलिया), थाना कोतवाली, गाजीपुर को रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया। करन कुमार पर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

पुलिस पूछताछ में करन कुमार ने बताया कि वह सटरिंग का काम करता है। उसने 28 नवंबर 2024 को फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी स्थित श्यामदेव बिन्द के डेरे में अपने सहकर्मी विशाल बिन्द (पुत्र जितेंद्र बिन्द, निवासी पंचवटिया) की हत्या की थी। करन ने पहले विशाल के सिर पर हथौड़े से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद उसने पास रखी चारपाई से लोहे की ब्लेड से रस्सी काटी और विशाल के शव को छत के छल्ले से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। घटना को अंजाम देने के बाद करन वहां से भाग गया और बाद में लोगों को विशाल के आत्महत्या की झूठी सूचना दी।

Advertisement

पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की तो साक्ष्य करन कुमार की ओर इशारा कर रहे थे। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या के पीछे व्यक्तिगत विवाद की आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page