सियासत
शपथ ग्रहण कार्ड पर शिंदे का नाम नहीं, महायुति में फूट के आसार
महायुती की बैठक आज
महाराष्ट्र में आज शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे के शपथ लेने को लेकर अब भी संशय बरकरार है।
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि भाजपा इसे अपने हिस्से में रखना चाहती है। इसको लेकर शिंदे नाराज हैं और आज सुबह से किसी से मुलाकात नहीं कर रहे। शपथ समारोह के इन्विटेशन कार्ड से भी उनकी नाराजगी साफ झलक रही है। कार्ड पर फडणवीस और अजित पवार का नाम है, लेकिन शिंदे का नाम नहीं है।
शपथ समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत करीब 2 हजार वीआईपी को आमंत्रण भेजा गया है। समारोह में 40 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन शपथ दिलाएंगे। हालांकि, आज केवल तीन प्रमुख नेता ही शपथ लेंगे और बाकी मंत्री बाद में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद महायुति गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें मंत्रिमंडल गठन और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।