अपराध
मनबढ़ों की पिटाई से घायल युवक ने दर्ज कराया केस
वाराणसी। जनपद के हरहुआ में वाहन टक्कर के बाद हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिवपुर तरना निवासी सरोज कुमार सुमन ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है, जब वह बाबतपुर से अपनी इनोवा गाड़ी से घर लौट रहे थे।
रात करीब 9 बजे, हरहुआ स्थित एक वाहन शोरूम के सामने, पीछे से आ रही अर्टिगा गाड़ी ने उनकी इनोवा को टक्कर मार दी। इसके बाद अर्टिगा में सवार पांच लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिससे सरोज कुमार घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading
