Connect with us

अपराध

गैस सिलिंडर चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on

190 गैस सिलिंडर बरामद

जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 19 नवंबर को जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी सेमरी से चोरी हुए 190 गैस सिलिंडर बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी में 19 नवंबर की रात कुछ लुटेरों ने धावा बोलकर चौकीदार को बंधक बना लिया था। लुटेरे वहां से 141 गैस सिलिंडर और दो पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए थे। घटना के अगले दिन दोनों पिकअप वाहन प्रयागराज जनपद के बरौत क्षेत्र में लावारिस हालत में मिले, लेकिन सिलिंडर गायब थे।

कैसे पकड़े गए आरोपी ?

घटना के बाद पीड़ित एजेंसी संचालक संतोष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। इस बीच सोमवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोलनापुर की निर्माणाधीन नहर पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं।

Advertisement

मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, जंघई चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया, उपनिरीक्षक शमीम खां और अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 141 गैस सिलिंडर, 27 मई को पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गैस एजेंसी से चोरी हुए 49 सिलिंडर, और एक टाटा मैजिक वाहन बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

1. धर्मवीर गौतम उर्फ जानू, पुत्र कुल्लू राम, निवासी हरिहरपुर सरायदासू, थाना हंडिया, जिला प्रयागराज।

2. सौरभ, पुत्र राम बहादुर, निवासी ग्राम चिल्ला कला, थाना सोहागी, जिला रीवा, मध्य प्रदेश।

Advertisement

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र पासवान, कांस्टेबल सुदीप सिंह, उदय प्रताप, पवन चौहान, पवन कुमार, राजू चौहान, और रमेंद्र यादव शामिल थे। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इस बड़ी सफलता से इलाके में पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page