दुर्घटना
सीआरपीएफ जवान को ट्रक ने कुचला
वाराणसी/मिर्जापुर। भीटी पुलिस चौकी के सामने रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के जवान आशुतोष यादव (32) की जान चली गई। सगाई के कार्यक्रम से लौट रहे आशुतोष की बाइक साइकिल से टकरा गई जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आशुतोष यादव मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव के निवासी थे और झारखंड में सीआरपीएफ में तैनात थे। घटना के समय वह कटेसर में एक सगाई समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। आशुतोष छह वर्षीय बेटे के पिता थे। उनके निधन की खबर सुनकर पत्नी पूजा की हालत बिगड़ गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
