दुर्घटना
तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच की मौत
आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना नेशनल हाइवे-730 पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने यात्रियों से भरे टैम्पो (ऑटो) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार और टैम्पो दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि कार की तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बनी। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
