अपराध
शिक्षक से 50 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर तीन बदमाश फरार
बदलापुर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी गांव में सोमवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक शिक्षक को पिटाई कर 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुटहन थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव निवासी शिक्षक अरविंद यादव सोमवार रात घर से घनश्यामपुर स्थित अपने पैरामेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। शिक्षक के मुताबिक, बदमाशों ने अचानक उन्हें धक्का देकर उनकी पिटाई शुरू कर दी और शर्ट की जेब से 50 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है और रुपये छीनने की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाने की कोशिश करेगी।
