अपराध
साइबर ठगी : मुकेश अंबानी बनकर व्यापारी से 4.49 लाख ठगे
वाराणसी में साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर फोन किया और 500 करोड़ रुपये के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नाम पर ठगी की। अपराधियों ने व्यापारी से अस्पताल खोलने के लिए रुपये लगाने और सरकार से जमीन दिलाने का झांसा दिया।
पीड़ित व्यापारी सर्वेश कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार को उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी मोहिता शर्मा बताया और कहा कि वह मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष कार्य के लिए तैनात हैं। ठगों ने व्यापारी को बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति में चार करोड़ 70 लाख रुपये जीत चुका है। इसके बाद उसने व्यापारी से 500 करोड़ रुपये के अस्पताल के प्रोजेक्ट में पार्टनर बनने का ऑफर दिया और कहा कि आप कुछ इन्वेस्ट करो बाकी पैसा हम लगा देंगे।
जब सर्वेश ने इस प्रस्ताव में रुचि दिखाई, तो महिला कॉलर ने बताया कि मुकेश अंबानी स्वयं उससे बात करेंगे। कुछ समय बाद एक फोन नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने खुद को मुकेश अंबानी बताया और अस्पताल के प्रोजेक्ट की जानकारी दी। ठगों ने व्यापारी से 7 लाख रुपये अपने खाते में रखने की बात कही और कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रिजर्व बैंक के गवर्नर से भी मुलाकात कराई जाएगी।
इस दौरान, अपराधियों ने व्यापारी को ओटीपी के माध्यम से फंसाया और उनके खाते से 4.49 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब व्यापारी ने शक किया और अपना एटीएम पिन बदलने की कोशिश की तो महिला कॉलर ने उसे धमकी दी कि वह सीबीआई अधिकारी है और इस मामले को गंभीर बना सकती है। इसके बाद ठगों ने व्यापारी को डराया-धमकाया और उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
सर्वेश ने इस संबंध में लालपुर पांडेपुर थाने में तहरीर दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों के फोन नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स की जांच कर रही है।
