Connect with us

दुर्घटना

स्कूल बस के नीचे दबने से छात्रा की मौत

Published

on

जालौन जिले के उरई में एक दुखद घटना सामने आई जिसमें कक्षा-2 की एक छात्रा बस के नीचे दबकर मौत के मुंह में समा गई। यह घटना सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के पास हुई जहां 8 साल की राधिका अपने भाई के साथ स्कूल जाने के बाद बस से उतरने के बाद पीछे खड़ी थी।

इसी दौरान स्कूल की बस का ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है और बस का पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ जाता है।

छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राधिका की मां बेसुध हो गईं और घरवालों के साथ स्कूल पहुंची।

इस दौरान राधिका की दादी अपनी पोती के शव को सीने से लगाकर जोर-जोर से चिल्लाती हुई उसे गोद में उठाने लगीं और सवाल करती रही “कैसे यह हुआ? कहां चली गई?”

Advertisement

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।राधिका के परिवार का कहना है कि सुबह वह दोनों बच्चों को स्कूल भेजकर घर के कामों में व्यस्त हो गई थीं लेकिन कुछ देर बाद ही इस हादसे की खबर मिली।

इसके बाद उन्होंने अपने पति और सास को सूचना दी और तुरंत स्कूल पहुंचे। परिजनों ने स्कूल प्रशासन को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।

बस चालक का नाम मनू है जो हाल ही में डेढ़ महीने पहले अपनी बस स्कूल में लगवाया था। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa