दुर्घटना
युवती की जान बचाने के चक्कर में किशोर की मौत

परिवार में कोहराम
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। रेलवे लाइन पर एक युवती को बचाने के प्रयास में 16 वर्षीय किशोर किशन गौतम की जान चली गई।
ग्राम कबीरुद्दीनपुर निवासी अंशिका (14) रविवार शाम करीब चार बजे रेलवे लाइन के रास्ते सिर पर पुआल लादकर जा रही थी। इसी दौरान जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेन का इंजन उसकी ओर बढ़ रहा था। पुआल से सिर ढके होने के कारण अंशिका ट्रेन को देख नहीं पाई।
पास में मौजूद किशन गौतम, पुत्र रामजीत ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत युवती को बचाने के लिए दौड़ लगा दी। उसने अंशिका को तेज धक्का देकर दूसरी ओर गिरा दिया, जिससे अंशिका की जान बच गई। लेकिन खुद किशन ट्रेन के इंजन से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद किशन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने किशन के इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि उसने दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
गौराबादशाहपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।