Connect with us

वाराणसी

शिव महापुराण कथा स्थल का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा के निर्देश

Published

on

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने 20 नवंबर से शुरू होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल, सतुआ बाबा आश्रम डोमरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

कथा स्थल पर सुरक्षा के लिए 2 एडीसीपी, 5 एसीपी, 6 निरीक्षक, और 152 उप-निरीक्षक सहित 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। स्थल पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है जहां एसीपी स्तर के अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

गंगा नदी में श्रद्धालुओं और श्रोताओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई है और जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी के जवान तैनात रहेंगे। अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड और अग्निशमन बल भी मुस्तैद रहेंगे।

पूरे कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी और कण्ट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।पुलिस आयुक्त ने कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पंडाल में प्रवेश और निकास के रास्ते, अस्थायी पार्किंग, और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa