पूर्वांचल
गाजीपुर पुलिस ने “मिशन शक्ति 5” के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज जनपद के सभी थानों द्वारा “मिशन शक्ति 5” के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध शासन और उत्तर प्रदेश पुलिस की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) और साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों की जानकारी साझा कर उन्हें सतर्क रहने के उपाय बताए।
इसके साथ ही, कल्याणकारी योजनाओं के लाभ और उनसे जुड़ने के तरीकों को भी विस्तार से समझाया गया। पुलिस की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है। कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पुलिस द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना की।