Connect with us

मनोरंजन

गोधरा कांड की सच्चाई तलाशती फिल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’

Published

on

शानदार एक्टिंग पर कमजोर निर्देशन का साया

विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस की 56वीं बोगी में लगी आग और उसमें मारे गए 59 कारसेवकों की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है।

कहानी:
फिल्म की कहानी हिंदी पत्रकार समर कुमार (विक्रांत मैसी) के इर्द-गिर्द घूमती है। गोधरा कांड को कवर करने के लिए वह अंग्रेजी न्यूज एंकर मनिका (रिद्धि डोगरा) के साथ गोधरा जाता है। जहां मनिका अपनी रिपोर्ट को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। इस पर समर सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे नौकरी और समाज दोनों से हाथ धोना पड़ता है। बाद में एक युवा रिपोर्टर अमृता (राशि खन्ना) की मदद से समर गोधरा कांड की असलियत उजागर करता है।

अभिनय:
विक्रांत मैसी ने अपनी भूमिका में गहरी छाप छोड़ी है। उनकी संवाद अदायगी और भावनात्मक गहराई प्रशंसनीय है। रिद्धि डोगरा ने भी नकारात्मक शेड्स के साथ अपने किरदार को बखूबी निभाया है। राशि खन्ना का प्रदर्शन औसत रहा, हालांकि उनके कुछ दृश्य अधूरे लगते हैं।

Advertisement

निर्देशन और संगीत
धीरज सरना ने संवेदनशील विषय को उठाने की कोशिश की है। हालांकि, कमजोर निर्देशन और भटके हुए स्क्रीनप्ले ने फिल्म की धार को कम कर दिया। फिल्म का पहला भाग धीमा और अनावश्यक कॉमेडी दृश्यों से भरा है। जबकि दूसरा भाग थ्रिल बढ़ाता है, लेकिन क्लाइमेक्स प्रभावी नहीं है।

फिल्म का संगीत साधारण है। केवल “राजा राम” गीत कुछ हद तक प्रभावित करता है। अगर आप गोधरा कांड की सच्चाई पर बनी कहानी देखने में रुचि रखते हैं, तो फिल्म एक बार देखी जा सकती है। हालांकि, कमजोर निर्देशन और सामान्य पटकथा फिल्म को बेहतर बनने से रोकती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page