अपराध
जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, 14 घायल
जौनपुर। जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल 14 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल और मोहन नामक सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष से नंदलाल, राहुल, रोहित, शुभम, सरिता, रुक्मिणी और रामचंद्र घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से मोहन, दीपा, अनामिका, सुंदरी, सोनम, गौरी और माया को चोटें आईं।
चंदवक थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज शुरू किया और माया व अनामिका की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।