खेल
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया
सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही चार मैचों की सीरीज 2-1 की बराबरी पर पहुंच गई। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 208 रन ही बना सकी।
तिलक वर्मा बने जीत के हीरो
भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। तिलक ने 51 गेंदों में सात छक्कों और आठ चौकों की मदद से 100 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन अहम विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
खराब शुरुआत के बाद संभला भारत
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मार्को जानसेन ने शानदार गेंद पर आउट किया। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को संभालते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। अभिषेक ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली, जबकि तिलक ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में अर्शदीप चमके
दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम ने अंत तक संघर्ष किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए विपक्षी टीम की रफ्तार थाम ली। अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन बड़े विकेट झटके।
आखिरी मुकाबला बना निर्णायक
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।