Connect with us

वाराणसी

काशी के 221 से ज्यादा स्थानों पर रोशन होंगे 21 लाख दीपक

Published

on

विश्व विख्यात देव दीपावली महोत्सव कल

वाराणसी। काशी में गंगा, गोमती और वरुणा नदी के घाटों तथा शताधिक कुंडो और तालाबों पर आगामी देव दीपावली महोत्सव का आयोजन भव्यता एवं दिव्यता के साथ 221 से ज्यादा स्थानों पर 21लाख दीपकों को प्रज्वलित कर किया जाएगा। इस वर्ष की देव दीपावली का शीर्षक(थीम) “जाति पंथ अनेक, हम सनातनी एक” सनातन के ही अंतर्गत बौद्ध, जैन तथा सिख समुदाय सहित कबीरपंथी, नानक पंथी, संत रविदासी आदि को दीपावली समर्पित होगी । साथ ही इस वर्ष इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती अभी मनाई जाएगी ।

पराड़कर स्मृति भवन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री देव दीपावली एवं आरती महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त, उपाध्यक्ष पंडित गंगाधर उपाध्याय ,दीपक यादव (पिंटू )एवं महामंत्री विशाल औढ़ेकर ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि काशी के लिए राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने बाबा विश्वनाथ के वर्तमान मंदिर का निर्माण कराया था। साथ ही अहिल्याबाई घाट मणिकर्णिका घाट तथा कुंड एवं जनाना घाट का निर्माण ,पंचगंगा घाट तथा वहां स्थित हजारा दीप स्तंभ का भी निर्माण कराया । देव दीपावली पर इस स्तंभ पर भी दीपक जलते हैं जिसका ध्यान करना जरूरी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page