वाराणसी
आज से 16 नवंबर की रात तक काशी नो फ्लाई जोन घोषित
काशी में 15 नवंबर को मनाई जाने वाली देव दीपावली के अवसर पर शहर को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 163 बीएनएसएस के अंतर्गत यह नियम लागू किया है जो 12 नवंबर की रात 12 बजे से लेकर 16 नवंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह का ड्रोन या गुब्बारा उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने बताया कि देव दीपावली के समय लाखों श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और विशेष अतिथि वाराणसी में शामिल होते हैं इसलिए इस निर्णय को लिया गया है। इस पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसी कारण ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर जैसी उड़ान गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस कदम का उद्देश्य भीड़ में किसी भी अवांछित स्थिति को रोकना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों से इस प्रतिबंध का पालन करने और देव दीपावली को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग की अपील की है।