अपराध
गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 हजार इनामिया अपराधी सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही। पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के नेशनल हाइवे पर हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियन्त्रण हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज के नेतृत्व में टीम गठित कर के घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही एवं क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज की टीम द्वारा धरातलीय सूचना पर नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले 10,000 रूपया इनामिया अपराधी सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अदद तंमचा मय जिन्दा कारतुस 4 अदद, 2 अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर एवं पल्सर, लूटा हुआ माल मंगलसुत्र (लाकेट) 3 अदद बरामद करने सफलता प्राप्त हुयी है।
पूछताछ पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोगों का एक संगठित गिरोह है। हमलोग नेशनल हाईवे पर आने जाने यात्रियो से जेवरात एवं नगद रुपया पैसा की लूट खशोट करते हैं एवं बेचने के बाद जो पैसा प्राप्त होता है, आपस में बाट लेते हैं और अपने भौतिक सुख सुविधाओं में खर्च करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन कुमार निषाद (35 वर्ष) पुत्र मंगला प्रसाद निषाद निवासी मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज, राजेश गौड़ (38 वर्ष) पुत्र जवाहर लाल गौड़ निवासी केदारपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही, धीरज जायसवाल (20 वर्ष) पुत्र दयाशंकर निवासी बैदाखास थाना गोपीगंज जनपद भदोही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में अभिनव कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, उ.नि. सन्तोष राय, हे.का. एजाज खान, हे.का. शिवकुमार यादव, हे.का. अश्वनी सिंह, का. राम सरन, का. प्रशान्त पाण्डेय, का. अरविन्द कुमार थाना गोपीगंज शामिल रहे।