Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में सभी कृषि बीज भंडारों पर गेहूं का बीज उपलब्ध : संगम सिंह

Published

on

गेंहू की समय से तथा लाइन से बुवाई करें, इससे खेती की लागत में कमी आयेगी : कृषि अधिकारी संगम सिंह

इससे उत्पादन ज्यादा प्राप्त होगा, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी : कृषि अधिकारी संगम सिंह

      
वाराणसी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि वर्तमान रबी सीजन में गेंहू फसल की समय से बुवाई किये जाने के लिए जिले के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेंहू प्रजाति-AAI W-10, DBW-303, DBW-222, DBW-187, DBW-327 एवं  DBW-343 Unnat  का उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध है। ये सभी प्रजातियां समय से एवं सिंचित दशा के लिए उपयुक्त हैं। उक्त प्रजातियों की उत्पादन क्षमता 60 कु0 से लेकर 80 कु0 प्रति हेक्टेयर तक है तथा इन प्रजातियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है। पूर्व के वर्षो में भी इनकी उत्पादन क्षमता काफी अच्छी रही है।
       
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि गेंहू प्रजाति- DBW-187  को करण वंदना के नाम से जाना जाता है। यह प्रजाति भारतीय गेंहू और जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने विकसित की है। इसकी उत्पादन क्षमता 82 कु0 प्रति हेक्टेयर तक है। इसमें प्रोटीन और आयरन भरपूर होता है। गेंहू की समस्त प्रजातियों का बिक्रय मूल्य 4395 रू0 प्रति कु0 है, जिस पर अधिकतम् 50 प्रतिशत तक का अनुदान देय है। गेंहू का वितरण POS मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है।

किसान भाई अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का गेंहू बीज कृषक अंश की धनराशि जमा कर प्राप्त कर सकते है। उक्त बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है। उन्होंने किसान भाइयों को बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड में सुपर सीडर एवम् लाइन से बुवाई का अन्य यंत्र उपलब्ध है। गेंहू की समय से तथा लाइन से बुवाई करें, इससे खेती की लागत में कमी आयेगी तथा उत्पादन ज्यादा प्राप्त होगा, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page