मुम्बई
युवा कलाकार बुलबुल राय की आकर्षक कलाकृतियों ने मोहा सबका मन
मुंबई के जहांगीर आर्ट गैलरी में सप्ताह व्यापी श्रीकंठाय कला प्रदर्शनी का समापन
विदेशी नागरिक ने खरीदी ढाई लाख में पेंटिंग
मुंबई। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मूल निवासिनी और गुजरात के अहमदाबाद में रहकर अपनी आकर्षक कलाकृतियों से चतुर्दिक डंका बजाने वाली युवा कलाकार बुलबुल राय की सप्ताह व्यापी कला प्रदर्शनी (श्रीकंठाय) का रविवार को मुंबई के चर्चगेट स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी में भव्यता के साथ समापन हुआ। एक सप्ताह तक चली प्रदर्शनी में हजारों लोगों ने बुलबुल राय की अनूठी कलाकृतियों को देखा और उसकी मुक्त कंठ से सराहना की।
इतनी कम उम्र में भगवान शिव से प्रेरित बुलबुल ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। गत 28 अक्टूबर को जहांगीर आर्ट गैलरी में इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सीबीआई के पूर्व जज और NCLT के न्यायिक सदस्य मदन गोसावी ने किया था। वह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि विशिष्ट अतिथि हिंदुजा ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष अशोक पी हिंदुजा रहे।
इस अवसर पर भजन और गजल के पार्श्व गायक श्रीहरिहरन के. सुब्रमणी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तमाम लोगों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का अवलोकन किया जिसमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल रहे। एक विदेशी नागरिक ने तो एक पेंटिंग को ढाई लाख में खरीद लिया।
बुलबुल राय ने 5 वर्ष की उम्र में ही कला के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित कर दिया था। उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से अपनी शिक्षा पूरी की और इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में रहकर कलाकृतियों को निखारा। उनकी अब तक मुंबई और अहमदाबाद समेत कई शहरों में पेंटिंग प्रदर्शनी लग चुकी है। हाल ही में श्री कंठाय कला प्रदर्शनी का जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन हुआ जो मुंबई की सबसे बड़ी आर्ट गैलरी है।
इस अवसर पर बुलबुल राय के पिता बलवंत राय और युवा उद्योगपति चाचा राजवंत राय समेत तमाम लोग कला प्रदर्शनी में मौजूद रहे।