पूर्वांचल
विधायक सुशील सिंह ने की सीएम योगी से मुलाकात, चंदौली में विकास कार्यों को मिलेगी गति
सैयदराजा का नाम बदलकर ‘शिवा नगर’ करने का भी प्रस्ताव विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने रखा
चंदौली। सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखे। सुशील सिंह ने नगवां में पक्का पुल और तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
धान खरीद का मानक बढ़ाने की मांग
विधायक ने सीएम से धान खरीद का मानक प्रति हेक्टेयर 56 कुंतल से बढ़ाकर 75 कुंतल करने की भी अपील की, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने इस पर भी सहमति जताई और जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।
गंगा नदी पर पक्का पुल का प्रस्ताव
सुशील सिंह ने नगवां और चोचकपुर के बीच गंगा नदी पर पक्का पुल बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि यह पुल जिले के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा और क्षेत्र के विकास को गति देगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर भी जल्द पहल करने का भरोसा दिलाया।
सड़कों के चौड़ीकरण की मांग
विधायक ने कंदवा से ककरैत, तुलसी आश्रम से वाया धीना होते हुए डेढ़गावा और कमालपुर से रमरजाय तक तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की, ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकें। सीएम ने इन परियोजनाओं पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव
सैयदराजा का नाम बदलकर ‘शिवा नगर’ करने का भी प्रस्ताव विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कि इससे कस्बे को एक नई पहचान मिलेगी।
विधायक ने बताया कि रबी के सीजन में सिंचाई सुविधाओं को सुधारने और अन्य विकास कार्यों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का आश्वासन दिया। सुशील सिंह के साथ वाराणसी के पिंडरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।