मनोरंजन
‘भूल भुलैया 3’ रिव्यू : रिश्तों की भूल भुलैया में दर्शकों के लिए मनोरंजन का मायाजाल
कौन है मंजुलिका ? – एक नया सस्पेंस
इस दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक ऐसी कहानी है, जो भाई-बहन के रिश्तों और सहृदयता की महत्ता को दिखाती है। इस फिल्म का मुख्य कथानक एक परिवार के दो सौतेले भाई-बहनों की भावनाओं और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म की शुरुआत एक पिता की बेटे की चाहत से होती है जो उसे महल की नौकरानी तक ले जाती है। हालांकि, सौतेले भाई को बहनों का प्यार नहीं मिलता फिर भी उसकी दुनिया उन्हीं के साथ जुड़ी होती है। अनीस बज्मी की इस कहानी का खुलासा दर्शकों को भूल भुलैया में उलझाता है जो आगे चलकर एक दिलचस्प मनोरंजन में तब्दील हो जाता है।
विद्या बालन की मंजुलिका से लेकर कार्तिक का रूह बाबा तक का सफर
प्रियदर्शन की ‘भूल भुलैया’ के 17 साल बाद भी विद्या बालन और राजपाल यादव के निभाए मंजुलिका और छोटा पंडित जैसे किरदार दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर दर्शकों का दिल जीता, लेकिन उसके बाद उनकी कोई फिल्म ऐसी कामयाबी नहीं दोहरा सकी। इस बार ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित का मोहक किरदार कहानी में नयापन लाता है। विद्या बालन की अभिनय क्षमता और माधुरी की उपस्थिति ने फिल्म के क्लाइमेक्स को खास बनाया है।
कौन है मंजुलिका? – एक नया सस्पेंस

फिल्म का सबसे बड़ा सवाल, ‘मंजुलिका कौन है?’ दर्शकों को बार-बार उलझाता है। आकाश कौशिक और अनीस बज्मी के निर्देशन में फिल्म की शुरुआत में दर्शक भूल भुलैया में फंसते हैं। तृप्ति डिमरी के किरदार और कार्तिक आर्यन की अक्षय कुमार जैसी एक्टिंग दर्शकों को कन्फ्यूज करती है। इंटरवल के ठीक पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म में कदम रखते ही कहानी का रुख और इसका ट्रीटमेंट पूरी तरह बदल जाता है। जिन दर्शकों ने ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया 2’ देख रखी है, वह मन ही मन अंदाज़ा लगाने लगते हैं कि इस बार मंजुलिका कौन हो सकती है – माधुरी दीक्षित या विद्या बालन?
क्लाइमेक्स का कमाल और कार्तिक की अदायगी
फिल्म के क्लाइमेक्स में एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग मोड़ हैं जो कहानी को रोमांचित बना देते हैं। राजकुमार की पुरानी रियासत की गाथा तक पहुंचते-पहुंचते दर्शक कार्तिक आर्यन और उनकी को-स्टार्स माधुरी और विद्या के अभिनय की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते। कॉमेडी के साथ-साथ कई सटीक तंज भी हैं और राजपाल यादव का छोटा पंडित का अवतार खासा मनोरंजक है।
