Connect with us

खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा

Published

on


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई नए चेहरों को भी मौका मिला है, जिससे टीम में एक नई ऊर्जा और संतुलन की झलक मिलती है।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका, अभिमन्यु ईश्वरन की एंट्री

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है, जो उनका पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय अवसर होगा। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपने खेल का दमखम दिखाने का मौका मिलेगा।

कुलदीप यादव चोटिल, शमी बाहर

स्पिन गेंदबाजी विभाग में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को चोट के चलते टीम से बाहर रहना पड़ेगा। उनकी पुरानी कमर की समस्या के कारण वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर रखा गया है। शमी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बंगलुरु में चोट से उबर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह फिट शमी को ही टीम में शामिल करना चाहेंगे।

Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी, अक्षर का नाम नहीं

तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व उपकप्तान जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिसमें उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया है। कृष्णा की टीम में वापसी से तेज गेंदबाजी में एक नया उत्साह देखने को मिल सकता है। वहीं, स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है, जबकि अक्षर पटेल को इस बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page